राष्ट्रीय जनता दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे। लालू यादव से मिलने के बाद तेजस्वी ने कहा “लालू जी की 25 प्रतिशत किडनी काम कर रही है। पिछले 4-5 महीनों से मैं उनसे नहीं मिला हूं। बिहार चुनाव के बाद पहली बार आज हम लालू जी से मिलने पहुंचे हैं।”
बता दें कि इससे पहले जून में तेजस्वी यादव ने रांची जाकर अपने पिता से मुलाकात की थी। छह महीने बाद वे फिर से उनसे मिलने रांची पहुंचे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार चुनाव में राजद लालू यादव के बिना ही चुनाव मैदान में उतरा था और उसे हार का सामना करना पड़ा था।
तेजस्वी यादव ने कहा, “हम जरूरी सावधानियां बरत रहे है और सिर्फ रिम्स के डॉक्टरों से ही नहीं बल्कि दिल्ली के कुछ जाने माने डॉक्टरों और फैमिली डॉक्टरों से भी बात कर रहे हैं। हमने उनसे एक बार लालू जी को देखने का आग्रह किया है क्योंकि उनकी हालत गंभीर है, उनकी 25 प्रतिशत किडनी ही काम कर रही है।”