Breaking News

फाइजर कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की दी मंजूरी, 24 घंटे के अंदर लगेगा पहला टीका

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की एक विशेषज्ञ समिति ने कोविड-19 के खिलाफ फायजर-बायोएनटेक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को हरी झंडी दे दी थी। इसके अगले ही दिन एफडीए ने इसके इस्तेमाल को प्राधिकृत कर दिया। इससे देशभर में फायजर की वैक्सीन दिए जाने का रास्ता खुल गया।

एफडीए के मुख्य वैज्ञानिक डेनिस हिंटन ने फायजर के कार्यकारी को पत्र लिखकर बताया, “मैं कोविड-19 की रोकथाम के लिए फायजर-बायोएनटेक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को अधिकृत कर रहा हूं।” इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि अब 24 घंटे के अंदर देश में पहला टीका लगाया जाएगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर जारी एक टेलीविज़न संबोधन में कहा, “पहला वैक्सीन 24 घंटे से भी कम समय में दिया जाएगा।” ट्रंप ने कहा, “फेडएक्स और यूपीएस के साथ साझेदारी के माध्यम से हमने पहले ही देश के हर राज्य और ज़िप कोड को वैक्सीन भेजना शुरू कर दिया है।” उन्होंने कहा, “गवर्नर तय करेंगे कि उनके राज्यों में सबसे पहला टीका किसे लगाया जाएगा।”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-