Breaking News

बदलाव की ओर: काशीपुर की राजनीति का तीन दशक पुराना स्वर्णिम दौर लौटा दिया दीपक बाली ने, मनीष सिसोदिया के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, तस्वीरें और वीडियो देखें

@विनोद भगत

काशीपुर । आज से लगभग तीन दशक पूर्व  काशीपुर की राजनीति का स्वर्णिम दौर था।  ये दौर नारायण दत्त तिवारी का दौर था उस दौर में एन डी तिवारी जब भी काशीपुर आये तो कार्यकर्ताओं और का एक हूजूम उमड़ पड़ता था। हालांकि बीते तीन दशकों तक काशीपुर के राजनेता नेतृत्व करने के स्थान पर अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के अनुयायी मात्र बन कर रह गये। और इस दौरान खामियाजा काशीपुर की जनता को थम गये विकास के रूप में झेलना पड़ रहा है।

लेकिन आज काशीपुर की तीन दशक पुरानी दमदार राजनीति का वही दौर देखने को मिला। कार्यकर्ताओं और नेताओं का हूजूम सैकड़ों कारों का काफिला अपने किसी नेता के स्वागत में दिखाई दिया। मौका था आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली के कार्यालय के उद्घाटन का जिसके लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया काशीपुर पहुंचे थे।

मनीष सिसोदिया के स्वागत को सूर्या चौकी से आगे बार्डर पर हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एक जूलूस की शक्ल में सिसोदिया को नारों की गूंज के साथ रामनगर रोड स्थित दीपक बाली के नवनिर्मित कार्यालय तक पहुंचाया। इस दौरान  लगभग  दस किलोमीटर लंबे रास्ते में जोश से लवरेज आप कार्यकर्ता लगातार नारे लगाते रहे।

शहर के भीतर महाराणा प्रताप चौक  पहुंचने पर मनीष सिसोदिया दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया व दीपक बाली ने पं गोविंद बल्लभ पंत की तस्वीर व महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। जहाँ से आप के सभी नेता रामनगर रोड पर स्टेडियम के नजदीक स्थित आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली के नवनिर्मित कार्यालय का मनीष सिसोदिया ने विधिवत रिबन काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व मनीष सिसोदिया का कुमाऊंनी पिछड़ा पहने महिलाओं ने व छोलिया नर्तकों के वेश में परंपरागत ढंग से स्वागत किया। आप नेता दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का तिलक लगाकर स्वागत किया। 

आम आदमी पार्टी के कार्यालय के शुभारंभ के बाद मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह उत्तराखंड में सर्वप्रथम विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौरी के भवाली स्थित मंदिर में कल दर्शन करेंगे। पत्रकारों से विस्तार से वह कल मंदिर में दर्शन करने के बाद ही बात करेंगे। हालांकि मनीष सिसोदिया से इस दौरान पत्रकारों ने सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में बिजली पानी सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने जिन सपनों की पूर्ति के लिए यह राज्य चाहा था उन्हें पूरा करने में भाजपा व कांग्रेस असफल रही। लेकिन आम आदमी पार्टी उत्तराखंड आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड को साकार करेगी।

इस अवसर पर पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी व दिल्ली के संगम बिहार के विधायक दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव, प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर,  अजय अग्रवाल, मयंक शर्मा, मुकेश चावला अमन बाली, अमिताभ सक्सैना रघुनाथ अरोरा हिमांशु राजपूत विक्की राजकुमार सौदा, प्रवीण कुमार, मनोज राय अमित रावत, सुरेश बेलवाल प्रभपाल सिंह संजीव आनंद मनोज कौशिक हर्ष बाली, सर्वेश बाली प्रकाश राणा सहित तमाम कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024) हरिद्वार। हर साल की तरह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-