काशीपुर। रामनगर रोड पर राजकीय चिकित्सालय के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक ट्राई साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांग साइकिल मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों द्वारा उपचार के लिए एलटी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गड्ढा कॉलोनी निवासी नजाकत हुसैन उर्फ बिल्ला (26) पुत्र लियाकत हुसैन कुंडेश्वरी रोड स्थित गैस गोदाम के पास साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था। बीती शाम करीब 7:30 बजे दुकान बंद कर अपनी ट्राई साइकिल द्वारा घर जा रहा था। इस बीच रास्ते में रामनगर रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पास किसी अज्ञात वाहन ने ट्राई साइकिल को टक्कर मार दी।
जिससे दिव्यांग नजाकत हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों द्वारा उपचार के लिए एलटी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अविवाहित था और चार बहनों तथा चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।