@शब्द दूत ब्यूरो
चमोली गढ़वाल। चीन सीमा से सटे उत्तराखंड के चमोली जिले की नीति घाटी में स्थित टिम्मरसैंण गांव को केंद्र सरकार ने इनर लाइन से बाहर कर दिया है और इसी के साथ यात्रियों के लिए टिम्मरसैंण यात्रा अगले वर्ष मार्च से खुलने जा रही है। बता दें कि अमरनाथ की तरह टिम्मरसैंण की गुफा में भी बर्फ का शिवलिंग प्राकृतिक रूप से आकार लेता है। लेकिन इनर लाइन में होने की वजह से पाबंदियों के कारण लोग बाबा बर्फानी के दर्शन करने नहीं जा पाते थे। मगर अब केंद्र सरकार ने सभी बाधाओं को हटा दिया है और चमोली के नीति घाटी में स्थित टिम्मरसैंण को इनर लाइन से बाहर कर दिया है। इसी के साथ टिम्मरसैंण में स्थित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने के रास्ते भी खुल गए हैं।
उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार टिम्मरसैंण यात्रा अगले साल मार्च से शुरू हो जाएगी। यात्रा के जरिए सीमांत क्षेत्र में पर्यटन भी बढ़ेगा और गतिविधियों के शुरू होने से रोजगार भी बढ़ेगा जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी। रोजगार बढ़ेगा और रोजगार के बढ़ने से पलायन में भी कमी आएगी। टिम्मरसैंण को इनर लाइन से हटाने का फैसला सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है।
दरअसल, ऐसे क्षेत्र जो दूसरे देशों की सीमा के करीब होते हैं उन क्षेत्रों को इनर लाइन घोषित कर दिया जाता है। सामरिक दृष्टि से भी ऐसे क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इनर लाइन में आने के बाद क्षेत्र में पाबंदियां बढ़ जाती हैं और वहां जाने के लिए इजाज़त लेनी पड़ती है। इनर लाइन में आने वाले क्षेत्र में लोग तय अवधि के साथ ही घूम सकते हैं और रात में वहां पर विश्राम नहीं कर सकते हैं। चमोली का टिम्मरसैंण भी अब तक इनर लाइन के अंदर था जिस कारण वहां जाने पर भी पाबंदियां थीं। मगर अब केंद्र सरकार ने टिम्मरसैंण को इनर लाइन से हटा दिया है और सभी पाबंदियां भी हट गई हैं। और इसी के साथ टिम्मरसैंण की यात्रा का संचालन भी जल्द शुरू होगा।
चमोली जिले के अंतर्गत जोशीमठ से लगभग 82 किलोमीटर दूर नीति घाटी में नीति गांव के नजदीक टिम्मरसैंण में भगवान महादेव की छोटी सी गुफा है जहां शीतकाल में बाबा बर्फानी अमरनाथ की तरह बर्फ का शिवलिंग बनता है। स्थानीय निवासी तो शिवलिंग के दर्शन कर लेते हैं मगर इनर लाइन में आने के कारण बाहरी लोग बर्फ के शिवलिंग के दर्शन नहीं कर पाते थे। इसको देखते हुए सरकार ने आखिरकार टिम्मरसैंण को इनर लाइन से बाहर कर दिया है।