काशीपुर । देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने किसानों के कल आठ दिसंबर को भारत बंद का पूरा समर्थन किया है। संगठन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कृषि बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन जायज है। केन्द्र को तत्काल इन बिलों को वापस लेना चाहिए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि देवभूमि व्यापार मंडल काशीपुर के सभी व्यापारियों से आठ दिसंबर को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करता है तथा किसान आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देता है।
देवभूमि व्यापार मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में मौजूद पदाधिकारियों में आशीष अरोरा बॉबी, सुनील टंडन, गुरविंदर सिंह चंडोक, गौरव गुप्ता, विवेक मेहरोत्रा सुरेश शर्मा मंसूर अली मंसूरी संजय ठाकुर राजीव गुप्ता दीपक चावला ललित अरोरा अमित गुप्ता तथा नरेश अरोरा शामिल बताये गये हैं।