Breaking News

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने किसान आंदोलन में दिया एक करोड़ रुपये का दान

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों किसान आंदोलन को हर तरह से अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं। किसानों को अपना समर्थन देने के लिए दिलजीत दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पहुंचे। सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर ना सिर्फ दिलजीत ने किसानों की मांग पूरी करने के लिए सरकार से गुहार लगाई, बल्कि कंगना रनौत पर भी जमकर निशाना साधा। दिलजीत ने किसानो को ठंड से बचाने के लिए एक करोड़ रुपये भी दान किए हैं।

दरअसल, एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को ठंड से सुरक्षित रखने और उनके गर्म कपड़े खरीदने को लेकर एक करोड़ रुपये का दान दिया है। दिलजीत सिंह की इस दरियदिली को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बता दें, एक्टर ने मंच से किसानों का समर्थन करते हुए कहा था, “क्या आप हमें सुन रहे हैं? यहां किसान के अलावा कोई बात नहीं हो रही है। मुद्दों को ना भटकाया जाए। किसान जो भी चाहते हैं, उनकी मागों को माना जाए। यहां सब शांतिपूर्वक बैठे हैं, कोई भी खून खराबे की बात नहीं हो रही।”

बता दें कि हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हो गई थी। दोनों सितारे एक दूसरे को भला- बुरा कहने लगे थे। दरअसल, कंगना ने हाल ही में किसानों के प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट किया था, जिस पर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें नसीहत दी कि इतना अंधा नहीं होना चाहिए। इसी पर कंगना ने दिलजीत को करण जौहर को चमचा तक कह दिया था और फिर बात बढ़ गई थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-