काशीपुर । दिल्ली से बस में आया और शहर में मंत्रजाल से लोगों को वश में करने के पोस्टर चिपकाने लगा। जिसके नाम के पोस्टर चिपका रहा था वह कौन है उसे पता भी नहीं था।
राजकीय कन्या इंटर कालेज और अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने वह पोस्टर चिपका रहा था। पोस्टर पर किसी कथित गुरू खान के नाम से लोगों को भरमाने की योजना थी। जिसमें लिखा था सात घंटे के अंदर सारी परेशानी दूर। नौकरी विवाह कलह और वशीकरण के लिए सिर्फ एक फोन करें। फोन पर अपनी समस्या बतायें। समस्या बताने के सात घंटे के अंदर आपकी हर समस्या का समाधान। पोस्टर में सिर्फ एक फोन नंबर और कोई पता नहीं।
शहर के एक जागरूक नागरिक विहिप नेता राजीव परनामी ने पोस्टर लगा रहे उस युवक से जानकारी ली तो वह सकपका गया और उसे पोस्टर लगाने के लिए किसने कहा यह बता नहीं पाया। जिस पर राजीव परनामी उसे कोतवाली ले आये। कोतवाली में भी वह युवक सही जबाब नहीं दे पाया। बहरहाल पुलिस ने उसके पोस्टर जब्त कर लिये हैं। तथा उससे पूछताछ कर रही है। युवक के पास जो पोस्टर थे उसमें लिखी बातों से साफ जाहिर था कि लोगों के साथ किसी गुरु खान नामक व्यक्ति द्वारा ठगी का प्रयास किया जा रहा है।