Breaking News

अमेरिका में कोरोना का कहर, एक दिन में आए रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा नए केस

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं यानी एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,10,000 से ज्यादा मामले आए हैं। यह अमेरिका में महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। अमेरिका विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, यूएस में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 2.10 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान, कोरोना की वजह से 2,907 लोगों की जान गई है। फिलहाल अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।

अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.40 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं जबकि अब तक वायरस की वजह से 2.73 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 83 लाख से अधिक है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-