Breaking News

कवि मंगलेश डबराल कोरोना संक्रमित, हालत गंभीर, परिवार आर्थिक परेशानी में

@शब्द दूत ब्यूरो

हिंदी के प्रसिद्ध कवि व साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित मंगलेश डबराल गंभीर कोरोना संक्रमण से गाज़ियाबाद के एक अस्पताल में जूझ रहे है। मंगलेश की हालत गंभीर बतायी जा रही है। चार दिन पहले उन्हें गाज़ियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर चार स्थित ली क्रेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। फेफड़ों में संक्रमण व निमोनिया होने से उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

मंगलेश डबराल जनसत्ता अखबार में साहित्य संपादक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उनके कविता संग्रहों के अंग्रेजी, रूसी, जर्मनी आदि भाषाओं में भी अनुवाद हो चुका है।

बताया जा रहा है कि उनकी पुत्री अल्मा डबराल अकेले ही उनकी तीमारदारी में जुटी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज में भी दिक्कतें आ रही है। कोरोना से संक्रमित मंगलेश डबराल के लिए आर्थिक सहायता का संदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस संदेश में आर्थिक सहायता की अपील करते हुए उनकी बेटी अल्मा डबराल के बैंक एकाउंट की डिटेल दी है।

Name – Alma Dabral
A/C No. 398501501831
IFSC – ICIC0003985
Bank Name – ICICI Bank

शब्द दूत आर्थिक सहायता करने वालों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल मीडिया में सहायतार्थ दी गई सहयोग राशि का उल्लेख न करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-