काशीपुर। स्थानीय कांग्रेस अब भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। बीते रोज जहाँ ओवर ब्रिज को लेकर महानगर कांग्रेस ने भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक का पुतला फूंका। वहीं आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किसानों का धान ऑनलाइन नहीं खरीदे जाने एवं रजिस्टर में न चढ़ाने को लेकर सहकारी समिति में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपर जिला सहकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समस्या का शीघ्र निस्तारण न होने पर सोसायटी में तालाबंदी की चेतावनी दी।
धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसानों का धान मिल में तौला तो जा रहा है। लेकिन, जब मिल की पर्चियां वह काशीपुर सोसायटी लेकर आते हैं तो अधिकारी उसको ऑनलाइन व रजिस्टर में चढ़ाने में आना-कानी करते हैं। इसके चलते ग्राम मानपुर, फिरोजपुर, गोपीपुरा, भोगपुर, आदि क्षेत्रों के किसान तौल की पर्चियां लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। ज्ञापन में कहा कि यदि तौल की पर्चियां सोसायटी में नहीं चढ़ाई गईं तो वह सोसायटी में तालाबंदी करेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, अरुण चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि ढींगरा हरविन्दर सिंह,सरन जीत सिंह, हरजिंदर सिंह, छिंदर पाल सिंह, नेकपाल सिंह, राशिद फारूकी , सुभाष पाल, नितिन कौशिक, सचिन नाडिग, मुशर्रफ हुसैन, मतलूब हुसैन, मौ. वसीम आदि मौजूद थे।