हल्द्वानी । शब्द दूत ने कल खबर दी थी कि काठगोदाम से जैसलमेर तक चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के संचालन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। हालांकि तारीख तय नहीं थी। कुमांऊ के यात्रियों के लिए खुशखबरी है काठगोदाम से जैसलमैर के बीच चलने यह ट्रेन नव 28 नवंबर से चलेगी। इस ट्रेन का संचालन मार्च से बंद था। यह गाड़ी काठगोदाम से मुरादाबाद होकर गाजियाबाद, जयपुर, अजमेर, मेवाड़ और जोधपुर होकर जैसलमैर तक जाती है।
रेलवे मुख्यालय ने यात्रियों की मांग को देखते हुए रानीखेत एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी कर ली। एसीएम नरेश कुमार सिंह का कहना है कि काठगोदाम से ट्रेन रात पौने बारह बजे मुरादाबाद आकर 12.35 बजे रवाना होगी। रामनगर जैसलमेर लिंक एक्सप्रेस भी पहले की भांति इस ट्रेन से मुरादाबाद में जुड़ेगा और अलग होगा।