काशीपुर । अधिवक्ता आज नगर निगम में मेयर ऊषा चौधरी को उनके एक वर्ष पूर्व किये गये वायदे को याद दिलाने के लिए घेराव के लिए पहुंचे लेकिन मेयर किसी अन्य कार्य के चलते निगम कार्यालय में नहीं मिलीं। जिस पर अधिवक्ताओं ने निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट तथा महासचिव संदीप सहगल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने निगम में जमकर नारेबाजी की। सचिव संदीप सहगल ने बताया कि एक वर्ष पूर्व बार के शपथ ग्रहण समारोह में मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने तहसील व बार परिसर में शौचालय बनाने की घोषणा की थी। एक वर्ष पूर्व की गई मेयर की ये घोषणा अमल में नहीं लाई गई जिससे अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश फैल रहा है। उन्होंने कहा कई बार मेयर से इस कार्य के लिए आग्रह किया गया पर आज तक शौचालय निर्माण नहीं करवाया गया। उनसे निवेदन करने के उपरान्त भी कार्य शुरू नहीं करवाया जा रहा है। बार सचिव संदीप सहगल ने कहा कि यदि जल्द ही यह कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया तो निगम की मेयर के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।
आक्रोशित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज निगम परिसर में पहुंच कर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मौजूद बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट, सचिव संदीप सहगल, सचिन नाडिग एडवोकेट, नीरज गुप्ता एडवोकेट, प्रियांशु बंसल एडवोकेट आदि समेत अनेक अधिवक्ता शामिल थे।