Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार दिए व्हाइट हाउस छोड़ने के संकेत

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार व्हाइट हाउस छोड़ने के संकेत दे दिए हैं। अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के लिए रास्ता बनाने वाली सरकारी एजेंसी ने कहा कि वो सत्ता हस्तांतरण में लगाए गए रोक को आखिरकार हटा रही है। इसके बाद ट्रंप ने भी इशारे दिए कि अब जनरल सर्विसेज़ एडमिनिस्ट्रेशन को ‘वो करना चाहिए जो करने की जरूरत है।’ इस तरह ट्रंप, जो बाइडेन से अपनी जीत स्वीकार करने के बिल्कुल करीब आ गए हैं।

हालांकि, उसी ट्वीट में उन्होंने फिर एक बार यह कहा कि वो हार मानने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘हमारा केस मजबूती से चल रहा है। हम अच्छी लड़ाई जारी रखेंगे और मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे।’

हालांकि, रिपब्लिकन प्रशासन का जीएसए को आगे की कार्रवाई करने और बाइडेन प्रशासन के साथ काम करने की अनुमति देने से साफ है कि ट्रंप को भी आखिर अंत करीब नजर आ गया है। हालांकि, पिछले तीन हफ्तों से वो बिना किसी सबूत के यह दावे बार-बार कर रहे हैं कि उनसे यह चुनाव ‘चुराए गए हैं।’

अब इसका मतलब है कि बाइडेन की टीम को फंड, ऑफिस स्पेस और फेडरल अधिकारियों से मिलने का अधिकार मिल जाएगा। बाइडेन के ऑफिस, जिसने इसके घंटों पहले घोषणा की थी कि अमेरिकी विदेश नीतियों और सुरक्षा पदों के लिए बहुत ही अनुभवी लोगों के एक समूह की नियुक्ति होगी, ने कहा कि ‘जीएसए अब सत्ता के आसान और शांतिपूर्ण हस्तांतरण में जरूरी मदद की अनुमति दे देगा।’

बाइडेन के ट्रांजिशन डायरेक्टर योहानेस अब्राहम ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘आने वाले दिनों में, ट्रांजिशन अधिकारी फेडरल अधिकारियों से मिलना शुरू करेंगे ताकि महामारी को लेकर हो रहे काम, राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर पूरी डिटेल और सरकारी एजेंसियों को खोखला करने की ट्रंप प्रशासन की कोशिशों को पूरी तरह समझा जा सके।’

ट्रंप की ओर से यह संकेत मिशीगन की ओर से अपने चुनावी नतीजों की दोबारा पुष्टि करने के बाद आया है। वहीं, दूसरी ओर ज्यादा शक्तिशाली ट्रंप के समर्थकों ने मांग की है कि ट्रंप इस गतिरोध को खत्म करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-