Breaking News

काशीपुर :आप नेता के घर का गेट तोड़कर घुसी कार एक हादसा थी या कुछ और? सीसीटीवी फुटेज से उठ रहे कई सवाल

काशीपुर। बीती रात आप नेता दीपक बाली के आवास का गेट तोड़कर एक क्रेटा कार घर में घुस गई और उसके बाद चालक जब कार को बैक करने लगा तो गेट पर तैनात गार्ड ने अचानक हुये इस घटनाक्रम से हड़बड़ाहट में कार चालक पर गोली चला दी। जिससे चालक घायल हो गया और उसे छर्रे लगे। घायल कार चालक को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटनाक्रम के अनुसार देर शाम रामनगर ग्राम छोई निवासी 35 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी पुत्र परमजीत सिंह की क्रेटा कार संख्या यू के 04एक्स  आप नेता दीपक बाली का गेट तोड़ते हुए आवास के अंदर घुस गई। गेट पर तैनात सुरक्षा गाार्ड भूपेेंद्र अचानक हुये इस घटनाक्रम से हतप्रभ रह गया और सुरक्षा के लिहाज से उसने कार चालक पर गोली  चला दी। घायल चालक ने गोली लगने के बाद अपने मित्र को फोन कर जानकारी दी जिस पर उसके मित्र मौके पर पहुुंचे और उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। 

मामले की जानकारी मिलने पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने अस्पताल पहुंच घायल के बयान दर्ज किये। वहीं आप नेता के घर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है।  घायल अपनी मां के साथ रामनगर के छोई में रह रहा था। जबकि उसके पिता और भाई कनाड़ा में रह रहे हैं। फिलहाल पूरी घटना आप नेता के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हादसा या कुछ और है सच्चाई

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि गेट तोड़कर घर में घुसने के बाद चालक आराम से कार को बैक करता है। अनियंत्रित वाहन का चालक अमूमन इतने आराम से कार को वापस बैक नहीं करता मतलब चालक का कार पर नियंत्रण था। वहीं आप नेता के आवास का गेट मुख्य सड़क से 40 फुट हटकर है। ऐसे में एक नजर में यह मामला संदेह पैदा करता है। ये महज एक हादसा था या कुछ और? यह पुलिस के लिये जांच का विषय हो सकता है। हालांकि कार चालक का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। बता दें कि दीपक बाली इन दिनों अपने बढ़ते राजनीतिक कद को लेकर काफी चर्चाओं में हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024) हरिद्वार। हर साल की तरह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-