Breaking News

बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, ऊखीमठ को रवाना हुई पंचमुखी डोली

@शशांक राणा

रुद्रप्रयाग। विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचार के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो गये। शीत काल के दौरान छह माह तक बाबा केदारनाथ के कपाट बंद रहेंगे। 

परंपरा के अनुसार आज बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम से अपने शीतकालीन गद्दी स्थल के लिए रवाना हो गयी। डोली के साथ भक्त और श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारों के साथ चल रहे थे। 

3 दिन बाद  डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। बाबा की पंचमुखी डोली का आज पहला रात्रि पड़ाव  गौरी माई मंदिर गौरीकुंड में होगा। कल गौरीकुंड से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम  रामपुर फाटा में होगा। 

18 नवंबर को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली  अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पहुच जायेगी और शीतकाल के अगले छह माह यहीं पर  बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की जाने की परंपरा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-