काशीपुर । करनपुर निवासी एक व्यक्ति की पत्नी गुरूद्वारे से लापता हो गई। पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर यहाँ कटोराताल पुलिस चौकी में दी गई है।
ग्राम करनपुर निवासी सरजीत सिंह पुत्र बाबा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि आज दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ पक्काकोट स्थित एक धार्मिक स्थान पर सिर नवाने गया था। जहाँ उसकी पत्नी टॉयलेट जाने को कहकर गई और फिर वापस नहीं आई। सीसीटीवी कैमरे में उसकी पत्नी टॉयलेट जाते हुए दिखाई दे रही है लेकिन वापस आती नहीं दिखाई दी।
तहरीर में सरजीत सिंह ने कहा कि उसकी पत्नी एक मोबाइल नंबर पर अक्सर बात करती थी। वहीं उसने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। पुलिस ने तहरीर लेकर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।