काशीपुर । निकटवर्ती ग्राम करनपुर में आज सुबह एक चीता देखे जाने से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि चीता करनपुर कालोनी में नदी पार एक पेड़ के पास बैठा हैं।
आज सुबह गांव की महिलायें शौच के लिए गईं तो उन्होंने चीते को देखकर शोर मचाया। वहाँ ग्रामीण इकट्ठा हो गये। करनपुर वार्ड नंबर एक के सदस्य ओंकार दीप सिंह ने बताया कि चीते के देखे जाने की सूचना वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर रेंज को दे दी गई है। इस भय से ग्रामीण घरों के अंदर ही हैं। ग्रामीणों के मुताबिक यह चीता कई दिनों से यहाँ आसपास देखा जा रहा है। जिससे वहाँ भय व्याप्त है।
वन क्षेत्राधिकारी किशन शाही ने बताया कि सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि कि जंगल नजदीक होने की वजह से वहाँ जंगली जानवरों के आने की संभावना बनी रहती है। यदि आवश्यक होगा तो करनपुर क्षेत्र में भी कैमरे लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आईआईएम और डिग्री कालेज के पास विभाग द्वारा पूर्व में ही कैमरे लगाये गये हैं क्योंकि वहाँ पर कई बार चीता व तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि हुई।