काशीपुर । धोखाखड़ी से एटीएम बदल कर दो लाख से अधिक रुपये उड़ाने के एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया जबकि उसके दो अन्य साथी अभी पकड़ से बाहर है।
आईटीआई थाना इंचार्ज विद्यादत्त जोशी ने बताया कि मुकुंदपुर ग्राम निवासी अमर सिंह ने बीती आठ नवंबर को तहरीर दी थी जिसमें उसने कहा था कि उसका एटीएम 29 अक्टूबर को बदलकर कुछ लोगों ने उसके बैंक खाते से 2लाख 24 हजार रुपये उड़ा लिये थे। मोबाइल खराब होने की वजह से उसे देर में पता चल पाया।
पुलिस ने अमर सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की तफ्तीश के दौरान एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 87एम 8042 का इस घटना में इस्तेमाल होना पाया गया। रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला कि वाहन स्वामी कासगंज निवासी है। पुलिस टीम ने कासगंज जाकर वाहन के मालिक से पूछताछ की। वाहन स्वामी ने बताया कि उसके वाहन को मानपाल पुत्र अशर्फी लाल निवासी बिलराम गेट थाना कासगंज ले गया था।
पुलिस ने मान पाल को आज लोहिया पुल स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गये मान पाल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों अजय उर्फ बबलू पुत्र रामवीर तथा सुधाकर निवासी सोरों जिला कासगंज के साथ मिलकर 29 अक्टूबर को काशीपुर में अमर सिंह का एटीएम धोखे से बदल लिया था। और खाते से 2,24000रुपये निकाल लिये। तीनों ने रूपये आपस में बांट लिये थे।
पुलिस ने मान पाल के पास से 40,000 रूपये बरामद कर लिये हैं। जबकि बाकी रूपये वह खर्च कर चुका था। आईटीआई थाना इंचार्ज विद्यादत्त जोशी ने बताया कि अन्य दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।