काशीपुर । बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट अभी कुछ ही देर में कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। श्री इंदर सिंह एडवोकेट ने शब्ददूत को बताया कि उनके साथ तीन दर्जन से अधिक लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आज कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह उन्हें और उनके कई साथियों को विधिवत कांग्रेस में शामिल करेंगे। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज काशीपुर में प्रदेश कांग्रेस सचिव अरूण चौहान के प्रतिष्ठान वुमंत्रा के उद्घाटन करने आये थे। उसके बाद टांडा उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई ।