काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के तहत आदर्श गांव बसई का मजरा में सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गांव के 121 परिवारों में स्वास्तिक एवं ओम जय श्री कलाकृतियों से सजे हुए दीप वितरित किए।
इस दौरान विगत 3 दिनों से माताएं बहने इन दीपक ओं को तैयार कर घर घर जाकर हर परिवार के सदस्य को इस दीपावली लोकल फोर वोकल को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही ग्रामीणों को चाइनीज उत्पाद न खरीदने हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर सूर्या फाउंडेशन क्षेत्र प्रमुख नीतीश कुमार सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शिक्षिका श्रीमती मोनिका सैनी , क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश कुमार और राजेंद्र हिंदुस्तानी की उपस्थिति में गांव के सभी परिवारों में दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपों का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि हर परिवार एक दीप देश की सरहद पर खड़े हुए जवानों के लिए पूरे गांव का प्रत्येक परिवार अवश्य ही चलाएगा। और इस श्रंखला को आगे इसी प्रकार बनी रहे इसके लिए प्रत्येक वर्ष पूर्व तैयारी कर माताओं बहनों को आत्मनिर्भरता कि और बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर किया जाएगा।
सूर्या फाउंडेशन का मानना है कि जिस प्रकार इन दीपों पर स्वास्तिक और ओम और अन्य धार्मिक सांस्कृतिक प्रतीक चिन्ह की बड़ी ही सफाई से प्रस्तुति दिखाई गई है। वह अद्वितीय है वही स्वास्तिक का हिंदू धर्म में महत्व भारतीय संस्कृति में प्रतीकों का बड़ा महत्व है।यह प्रतीक अपने भीतर अनेक रहस्यों को समेटे हुए होते हैं। इनका रहस्य वही जान सकता है, जो संस्कृति के इन प्रतीकों को गहराई से जानता और समझता हो। शेष के लिए तो प्रतीक केवल प्रतीक बनकर रह जाते हैं। उनका कोई अर्थ उनके लिए नहीं निकलता, परन्तु यदि प्रतीकों को जान-समझ पाने में सफलता मिलती है तो इनसे अनगिनत लाभ उठाये जा सकते हैं।
इस अवसर पर सूर्या सिलाई केंद्र की कुमारी पायल, अंजलि, मंजू, यशोदा, आंचल, डोली, सोनिया, संतोष, विशाखा, सोनम, मंजू, चंचल, रणधीर सिंह सैनी , मनोज कुमार , एवं राजेंद्र हिंदुस्तानी उपस्थित रहे।