काशीपुर । शारीरिक अक्षमता मायने नहीं रखती अगर आप में हौसले हों तो। जी हां, हां आज काशीपुर में आयोजित एक प्रदर्शनी ने लोगों को यही प्रेरणा दी। डी बाली ग्रुप ने दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को समाज के सामने लाकर एक अनूठा और हौसलों की उड़ान से नगरवासियों को रुबरु कराया।
जेएसआर स्पेशल स्कूल एंड डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर तमाम उपयोगी सामान निर्माण किया। डी बाली ग्रुप की निदेशक उर्वशी बाली को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इन बच्चों की प्रतिभा को समाज के सामने लाने का निश्चय किया। इसी क्रम में आज यहाँ जी जी आई सी के ठीक सामने एएसपी कार्यालय के पास इन बच्चों द्वारा तैयार किए गये सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने किया ।संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने भी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को सराहा उन्होंने प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा तैयार सामान की खरीदारी कर उनका उत्साह बढ़ाया।
दिव्यांग बच्चों ने हैंडमेड सामान – मोमबत्ती, तोड़न, ज्वैलरी, जूट के बैग, कुशन कवर और लिफाफे के स्टाॅल लगाए। प्रदर्शनी के दौरान एक दिव्यांग छात्रा कु भारती को मेंहदी लगाते देखकर लोग हैरान रह गये। शारीरिक अक्षमता के बावजूद भारती ने मेंहदी का सुंदर डिजाइन बनाया।
इस मौके पर नीरू बाली मीनी अरोरा मुद्रा बाली कविता अमन बाली रोहित सेतिया अपूर्व जिंदल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।