Breaking News

नैनीडांडा में सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता देख भड़के विधायक महंत दिलीप रावत

@शब्द दूत ब्यूरो

नैनीडांडा (पौड़ी गढ़वाल)। लैंसडाउन विधानसभा के नैनीडांडा ब्लॉक में घटिया सड़क निर्माण पर ‘नैनीडांडा विकास संघ’ पिछले एक लंबे अरसे से बराबर निगाह बनाए हुए है। संघ द्वारा सड़कों के घटिया डामरीकरण और कारपेटिंग की सूचनाएं भी स्थानीय प्रशासन को दी जाती रही है। संघ की जागरूकता का ही नतीजा है कि क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत ने सड़कों के डामरीकरण का जायजा लिया और घटिया गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों को लताड़ भी लगाई।

नैनीडांडा विकास संघ के पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह गुसाईं ने बताया कि लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी सड़कों की डामरीकरण या कारपेटिंग हो रही है, सभी जगह का बुरा हाल है। उन्होनें कहा कि विधायक जी को शायद अब पता चल रहा है कि ठेकेदार और इंजीनियर्स, लोक निर्माण विभाग सब मिलकर सरकारी फण्ड की बंदरबांट कर रहे हैं।

गुसाईं ने कहा कि जितनी भी सड़कों पर यह डामरीकरण और डामरिंग कारपेंटिग का कार्य हो रहा है, इसमें मटेरियल की गुणवत्ता और मानकों को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नज़रंदाज़ किया है। उन्होनें चिंता व्यक्त की है कि ऐसी सड़कें इसी सर्दी की बारिश (जनवरी माह) में ही टूट जाएंगी। क्योंकि जिस कोलतार का प्रयोग किया गया है या हो रहा है, वह बहुत ही घटिया क्वालिटी का है। ठेकेदारों द्वारा किया गया डामरीकरण का कार्य इतने निम्न स्तर का है कि वह जमीन की सतह तो क्या सड़क पर बिछाई गई कंक्रीट और बजरी को भी नहीं पकड़ पा रहा है।

नारायण सिंह गुसाईं ने स्थानीय विधायक से आग्रह किया है कि वे सड़क निर्माण और डामरीकरण तथा उनकी डामरिंग कारपेंटिग पर अपना ध्यान केंद्रित करें और बेलगाम ठेकेदारों और अधिकारियों की नकेल भी कसें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-