नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के साथ कर्नाटक भी उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच दीपावली के पहले पटाखों पर बैन लगाया है। राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है। गौरतलब है कि खराब एयर क्वालिटी का लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है खासतौर पर तब, जब कोरोना वायरस फेफड़ों पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि खराब एयर क्वालिटी से उन लोगों को खतरा और बढ़ जाता है जो पहले से ही विभिन्न बीमारियों से पीड़ित है। कोरोना वायरस, सांस लेने के सिस्टम पर गंभीर प्रभाव डालता है।
इधर, पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर राजधानी दिल्ली में जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में 7 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखे जलाने और इनकी बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी। जिला अधिकारी और दिल्ली पुलिस के डीसीपी इस आदेश को लागू करवाएंगे। पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर रोजाना कार्यवाही रिपोर्ट दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) को भेजी जाएगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के अनुसार, आदेश के उल्लंघन पर ‘एयर ( प्रीवेंशन एंड कंट्रोल आफ पॉल्यूशन) एक्ट के तहत अधिकतम एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।