@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली की सरकार ने कोरोना वायरस और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किसी भी तरह के पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। इससे पहले दिल्ली में ग्रीन पटाखों की ब्रिकी की छूट थी लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है। यानि दिल्ली में अब किसी भी तरह के पटाखों की ना तो खरीद-फरोख्त हो सकती है और ना ही पटाखे चलाए जा सकते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विभिन्न डीएम के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि त्योहारों के सीजन और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए दिल्ली सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। जिनमें पटाखों पर बैन, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाना और मेडिकल सुविधाओं को और बेहतर करना शामिल हैं।