Breaking News

काशीपुर में आम आदमी पार्टी में सैकड़ों लोग हुये शामिल, प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में दीपक बाली के नेतृत्व में ली सदस्यता

काशीपुर । हाल ही में अरविंद केजरीवाल के समक्ष नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुये समाजसेवी दीपक बाली के नेतृत्व में आज यहाँ भाजपा नेता व पूर्व पार्षद सहित सैकड़ों की संख्या महिला व पुरूषों ने आज यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आम आदमी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी तथा दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया आज काशीपुर में थे।यहाँ बाजपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में श्री मोहनिया ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तर साल तक नेताओं की जय बोलते रहे अब ये परंपरा टूटनी चाहिए। अब नेता की नहीं आम आदमी की जय बोलना शुरू करें। कार्यक्रम में मौजूद भीड़ से खुश उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जिस दिन आम आदमी जाग गया तो समस्यायें स्वत: ही हल होने लगेगी। श्री मोहनिया ने अपने संबोधन में कहा कि धर्म जाति और शराब के नाम पर वोट देने के बजाय काम के नाम पर वोट दें। दिल्ली में बिजली स्वास्थ्य शिक्षा और स्कूल की बेहतर व्यवस्था आज पूरे देश में मिसाल है।

इससे पूर्व बैठक में पँहुचने पर प्रदेश प्रभारी  दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर सहित सभी पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता दीपक बाली  के नेतृत्व में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इतनी बड़ी संख्या लोगों के पार्टी की सदस्यता लेने पर आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है।

इस दौरान संजीव आनन्द, अनिल मोहन, जैनेन्द्र सिंह, मक्खन सिंह, चन्द्रपाल, सुधीर कुमार सिरस्वाल, लकी माहेश्वरी, केएस कपूर, राकेश, रामस्वरूप, कंधारा सिंह, प्रभुपाल निज्जर, गुरताज सिंह गोराया, करमजीत सिंह , मनदीप सिंह, करण सिंह, जावेद खान , दिलबाग सिंह ,अनमोल, शैलेन्द्र, रूपेंद्र, प्रिंस, हरिओम, अखलेश, श्रीमती भूपेंद्र चौहान, महिपाल सिंह, पवन निगम, कलविंद्र सिंह, अमनदीप रावत, गौरव रावत, पूर्व पार्षद वेद प्रकाश राणा, विपेंद्र चौहान, नवनीत मणि त्रिपाठी, चिरणजीत सिंह, अमरिंदर सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया  व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर  ने टोपी पहना कर सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई व व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में स्वागत किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के ज़ोनल संगठन मंत्री प्रवीन कुमार, एसपीएस रावत, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, अभिताभ सक्सैना, अनमोल मित्तल, विवेक शुक्ला, मनोज कौशिक, विक्की सौदा, आसिम अहमद, मुकेश चावला, अमन बाली व आकाश मोहन दीक्षित आदि आप नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-