Breaking News

भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को होंगे बंद

@शशांक राणा

जोशीमठ। भगवान बद्री विशाल के कपाट 19 नंवबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाऐगे। बद्रीनाथ मे मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी एंव आद्य जगदगरू शंकराचार्य की पवित्र गद्दी को साक्षी मानते हुए धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल द्वारा मुहुर्त निकाला गया।

मूहुर्त के मुताबिक भगवान श्री हरिनारायण के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए  19नवबंर को अपरान्ह 3बजकर 35मिनट पर बंद किए जाऐगे। रविवार  को बदरीनाथ मंदिर परिसर मे आयोजित एक धार्मिक सभा मे बद्रीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला, व आचार्य राधाकृष्ण भट्ट एंव वेदपाठी रविन्द्र भट्ट ने पंचाग गणना के बाद 19नवंबर को अपरान्ह तीन बजकर 35मिनट का मुहुर्त निकाला ।   

आचार्य उनियाल ने मंदिर परिसर मे हुई धार्मिक सभा मे देश के चारो धामों एंव भू-वैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ धाम की कपाट खुलने व बंद करने की पंरपरा की विस्तार से जानकारी देते हएु मौजूद भक्तों की जिज्ञासा को शांत किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-