काशीपुर । नगर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में आ गया है। हालांकि अभी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जायेगी। त्यौहार के बाद प्रशासन स्वयं चिन्हित कर अतिक्रमण हटायेगा।
संयुक्त मजिस्ट्रेट व मुख्य नगर आयुक्त गौरव सिंघल ने शब्ददूत को बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर अभी नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। अलबत्ता बाजार में जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है उन्हें नोटिस दिये जाने की कार्रवाई आज से शुरू की जा रही है। साथ ही चालान भी किये जायेंगे।
बता दें कि काशीपुर मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड पर अतिक्रमण को लेकर नगर निवासी मनोज कौशिक द्वारा दायर जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को अतिक्रमण हटाने में विफल अधिकारियों के विरूद्ध अवमानना याचिका दाखिल करने की अनुमति दी थी। शब्द दूत ने इस संबंध में एक समाचार प्रकाशित किया था जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया था वहीं प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया।