Breaking News

बिहार चुनाव: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, 19 लाख नौकरियां और हर बिहारवासी को फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

पटना। भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव का घोषणापत्र संकल्प पत्र के नाम से जारी कर दिया है। इस संकल्पपत्र नाम से जारी घोषणापत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में 19 लाख रोजगार देने का वादा किया गया है। घोषणापत्र में एक साल में तीन लाख शिक्षकों की भर्ती शामिल है। हर बिहारवासी को फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा भी पार्टी ने किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य नेताओं ने यह घोषणापत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि हर बिहारवासी को निशुल्क टीकाकरण मुहैया कराएंगे। बिहार में मेडिकल और तकनीकी शिक्षा हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराएंगे। एक साल में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती करेंगे। बिहार में अगले पांच वर्ष में आईटी हब बनाते हुए पांच लाख रोजगार देंगे। 50 हजार करोड़ रुपये की मदद स्वयं सहायता समूहों को देकर एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे।

इस संकल्प पत्र में 5 सूत्र,1 लक्ष्य और 11संकल्प व्यक्त किए गए है। पार्टी ने संकल्प पत्र के जरिये अगले पांच साल का रोडमैप भी जारी किया है। गंगा मइया की नाम की कसम के साथ यह संकल्प पत्र जारी किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-