काशीपुर । ससुरालवालों के उत्पीड़न और दहेज की मांग को लेकर पीड़ित गर्भवती विवाहिता ने कूंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम मिलापनगर करनपुर निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह पांच वर्ष पूर्व कुलदीप सिंह पुत्र स्व सुरेंद्र सिंह ग्राम केहरीपुर उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति, सास, जेठ उसके साथ मारपीट करने लगे। जिस वजह से वह अपने मायके आ गई थी।
कुछ दिन पूर्व वह अपने भाई के साथ जब अपनी ससुराल तो उसके पति व अन्य ससुरालवालों ने फिर उसे व उसके भाई को मारा पीटा तथा यह कहा कि एक लाख रुपये लिये बगैर यहाँ मत आना। विवाहिता ने कहा कि पहले भी उसके ससुरालवालों ने 40 हजार रुपये लिये हैं। विवाहिता ने बताया कि उसका एक वर्ष का पुत्र है जो उसके साथ मायके में ही रहता है।
विवाहिता ने पुलिस से आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर ले ली है हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।