Breaking News

काशीपुर :देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने हाथरस की घटना पर जताया दुख, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

काशीपुर । देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए नगर निगम परिसर से मुख्य चौराहे तक पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देवभूमि कर्मचारी संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटी घटना की घोर निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को इस्तीफा देने की मांग की।  साथ ही दोषियों को फांसी देकर बालिकाओं की सुरक्षा की अपील की।

इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में दलित लोगों पर अत्याचार बढ़े हैं। बेटियों की इज्जत योगी सरकार में सुरक्षित नहीं है।

 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक सिंह अधिकारी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपराधियों को खुला संरक्षण देकर उत्तर प्रदेश में जंगलराज का माहौल बना रहे हैं। इससे पूर्व देवभूमि कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर से महाराणा प्रताप चौक तक एक मार्च निकालकर हाथरस की घटना की घोर निंदा कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उमेश सौदा, महेंद्र बेदी, सुमित सौदा, कमल कश्यप, अर्जुन रावत, देवेंद्र बिष्ट, अजय बन्नू ,ललित रावत, मनोज रावत,डॉ. एम. राहुल सहित दर्जनों महिला और पुरुष के अतिरिक्त तमाम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-