देहरादून । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा उन पर बकाया सरकारी आवास के किराये की धनराशि जमा करने पर पूर्व राज्यमंत्री तथा लोकसभा चुनाव में उनके विरुद्ध बागी प्रत्याशी रहे मनीष वर्मा ने इसे अपनी जीत बताया है। श्री वर्मा ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक चुनाव याचिका दर्ज की थी जिसमें कहा था कि निशंक पर सरकारी देनदारी है और वह चुनाव नहीं लड़ सकते। हालांकि तत्कालीन चुनाव अधिकारी द्वारा उस समय व हाईकोर्ट ने उनका यह प्रत्वावेदन अस्वीकार कर दिया था और चुनाव याचिका में जाने को कहा था जो अभी हाई कोर्ट में लंबित है । जबकि निशंक की ओर से स्वयं के ऊपर कोई सरकारी बकाया न होने का दावा करते हुए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शपथ पत्र दिया था जिसे श्री वर्मा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी हुई है ।
श्री वर्मा ने कहा कि डॉ.निशंक के विशेष कार्याधिकारी अजय सिंह बिष्ट ने कल यह जानकारी दी है कि उत्तराखंड सरकार के राज्य संपत्ति विभाग को बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। अब कोई भी देनदानी शेष नहीं है।वहीं राज्य संपत्ति अधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने भी कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक की ओर से बकाया जमा करा दिया गया है। बुधवार को उनकी ओर से 10 लाख 77 हजार 709 रुपये की धनराशि जमा कराई गई। अब उन पर कोई धनराशि बकाया नहीं हैं।पूर्व राज्यमंत्री मनीष वर्मा ने कहा कि जब उन पर कोई बकाया राशि नहीं थी तो जमा क्यों की गई जैसा कि चुनाव याचिका के दौरान दावा किया गया था। श्री वर्मा ने कहा कि वह अब इस सूबूत के साथ अगली तिथि पर पुनः न्यायालय को देनदारी का रिकॉर्ड व अब जमा कि देनदारी की रसीद व यह वक्तव्य माननीय न्यायालय के समक्ष दाखिल करेंगे ।