काशीपुर । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज काशीपुर में अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों से मिलेंगे।
बीते रोज काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी में पचास से अधिक दुकानें आग लगने से राख हो गई थी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आज रामनगर और हल्द्वानी में कार्यक्रम है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी दोपहर दो बजे काशीपुर आयेंगे। हालांकि अभी सीएम के विस्तृत कार्यक्रम की प्रतीक्षा है।
समझा जाता है कि काशीपुर में मुख्यमंत्री पुरानी सब्जी मंडी भी जायेगें और संभवतः अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों के लिए मुआवजे की घोषणा कर सकते हैं।