काशीपुर । नगर में आज कुल 10 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है । जिसमें दो महिलायें हैं।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि खत्रियान निवासी 44 वर्षीय व दुर्गा कालोनी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, प्रकाश सिटी में 55 वर्षीय महिला कविनगर 44 वर्षीय जिंदल साउथ सिटी 37 वर्षीय छतरी चौराहे निवासी 55 वर्षीय ढकिया नं एक निवासी 45 वर्षीय, माडर्न स्टोन क्रेशर में 23 वर्षीय व्यक्ति तथा मौ थाना साबिक की 40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है। इन सभी के सैंपल 26 सितंबर को लिये गये थे।