काशीपुर । शहर में आज फिर 13 लोग कोरोना संक्रमित आये हैं । 25 सितंबर को लिये गये सैंपल की रिपोर्ट आज आई है।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि मौहल्ला कटोराताल निवासी 7 वर्षीय बालक व 55,47 वर्षीय व्यक्ति, गणपति अपार्टमेंट में 21 वर्षीय युवती ढकिया में 46 वर्षीय, सरोजनी नगर 30 वर्षीय आवास विकास में 41 वर्षीय टांडा उज्जैन में 49 वर्षीय वैशाली कालोनी में 25 वर्षीय आर के पुरम 25 वर्षीय गौतमनगर में 58 वर्षीय व्यक्ति व 29 वर्षीय महिला तथा परमानंदपुर में 26 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ।