विनोद भगत
काशीपुर । भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा इस्तीफा नहीं देंगे। शब्द दूत से हुई बातचीत में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि वह चार बार से भाजपा के टिकट पर विधायक बनते आये हैं और अकाली दल के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हैं।
बता दें कि अकाली दल के एनडीए से नाता तोड़ने के बाद काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के विधायक पद से इस्तीफा देने को लेकर चर्चायें जोर पकड़ रही थी। आज शब्द दूत से हुई बातचीत में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। विधायक चीमा ने कहा कि गठबंधन तोड़ने का मामला उच्च स्तर की बात है और वह पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता हैं। इसलिए गठबंधन तोड़ने को लेकर मेरा कुछ कहना उचित नहीं है।
वहीं विधायक चीमा ने साफ किया कि वह भाजपा से चार बार के विधायक रह चुके हैं। और आगे भी वह चुनाव लड़ने को तैयार है यदि पार्टी उनसे कहेगी तो वह फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
उधर किसान बिल को लेकर पूछे जाने पर विधायक चीमा ने कहा कि अगर इस बिल में कोई संशोधन हो सकता है तो वह केन्द्र सरकार को करना चाहिए। श्री चीमा ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है इसलिए हमारी सरकार को किसान को नाराज नहीं करना चाहिए।