काशीपुर । आर टी पीसीआर लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक काशीपुर में आज कुल 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । ये सभी सैंपल 22,23 व 24 सितंबर को लिये गये थे।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि मौहल्ला खत्रियान निवासी 62 वर्षीय महिला, वैशाली कालोनी में 54 वर्षीय व्यक्ति व 30, 51 वर्षीय महिला कचनाल गाजी में 32 वर्षीय महिला अलीगंज बार्डर पर 30 वर्षीय व्यक्ति पैराडाइज कालोनी 44 वर्षीय महिला टांडा उज्जैन 21 वर्षीय युवती आलू फार्म में 38 वर्षीय व्यक्ति जुडका नं एक 68 वर्षीय महिला आटोमोबाइल दुकान में 37 व 26 वर्षीय व्यक्ति मौ खालसा 58 वर्षीय व्यक्ति जसपुर खुर्द 24 वर्षीय युवती हिम्मतपुर 28 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ।
इसके अलावा रामनगर रोड स्थित देवस्थली में एक ही परिवार के 49,48,29,29 वर्षीय चार लोग एक ही परिवार के कोरोना संक्रमित आये हैं ।