काशीपुर। नगर में आज पांच तहसील कर्मियों सहित समेत 32 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। कोरोना नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी ने बताया 19 सितंबर को लिए गए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आज आई है। जिसमें पांच तहसील कर्मियों जिसमें टांडा उज्जैन निवासी 51, 70, 65, 32, 26 वर्षीय महिला के अलावा 13 व 20 वर्षीय बालिका और 20, 35, 70 व 37 वर्षीय पुरुष, तहसील के 59, 53 व 35 व 42 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय महिला कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
सीमावर्ती गांव पैगा के निवासी 32 वर्षीय युवक, कुंडेश्वरी निवासी 16 व 8 वर्षीय बालक, प्रतापपुर निवासी 29 वर्षीय युवक, विजय नगर निवासी 18, 24 व 18 वर्षीय युवक व 48 वर्षीय महिला, श्यामपुरम निवासी 10 व 4 वर्षीय बच्चा, एसडीएम कोर्ट के पास निवासी 21 वर्षीय युवती, कनकपुर निवासी 40 वर्षीय महिला, महुआखेड़ा गंज निवासी 25 वर्षीय युवक, पटेल नगर निवासी 22 वर्षीय युवती, थाना साबिक निवासी 35 वर्षीय पुरुष और कटरामालियान निवासी 42 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित आए हैं।