काशीपुर। आज आई कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट में सीओ कार्यालय के एक कर्मी समेत आठ लोग संक्रमित आए हैं। कोरोना नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया 16 व 18 सितंबर को भेजे गए सैंपल में सीओ कार्यालय का एक कर्मी समेत आठ लोग कोरोना संक्रमित आए है। जिसमें कचनाल गोसाई निवासी 37 वर्षीय पुरुष, करनपुर निवासी 33 वर्षीय महिला, नवीन मंडी का 28 वर्षीय पुरुष, अलीगंज निवासी 61 वर्षीय पुरुष, टांडा उज्जैन निवासी 25 वर्षीय युवक, सीओ कार्यालय निवासी 46 वर्षीय पुरुष, मोहल्ला लाहौरियान निवासी 25 वर्षीय युवक और इंदिरा कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित आए हैं।
Check Also
काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …