काशीपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कल 22 सितंबर को काशीपुर में पत्रकारों से वार्ता करेंगे।
शब्द दूत को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि कि कल पूर्वाह्न ग्यारह बजे वह भाजपा नेता राम मेहरोत्रा एस आर एस मॉल में एक प्रेस वार्ता करेंगे। प्रेस वार्ता में वह प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर बात करेंगे।
उधर शब्द दूत न्यूज पोर्टल में प्रकाशित कुंडेश्वरी निवासी तरूण उपाध्याय की छह माह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट न मिलने के मामले को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने शब्द दूत को बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। वह इस मामले में अधिकारियों से बात करेंगे आखिर छह माह तक क्यों पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई।
उधर काशीपुर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने मृतक के परिजनों को काशीपुर कोतवाली बुलाया है। कोतवाल श्री सिंह का कहना है कि रिपोर्ट रूद्रपुर से मंगवाकर मृतक की मां को दे दी जायेगी।