काशीपुर । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक सिंह अधिकारी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव, सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पंजाब प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से देहरादून में उनके ओल्ड मंसूरी रोड स्थित आवास पर भेंट कर उन्हें काशीपुर आने का निमंत्रण देकर कांग्रेस संगठन पर गहन चर्चा की।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक सिंह अधिकारी ने देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर उन्हें नए दायित्व मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उनके मार्गदर्शन में पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को काशीपुर आने का निमंत्रण दिया। शीघ्र ही काशीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद देते हुए एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक सिंह अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से काशीपुर विधानसभा में कांग्रेस संगठन पर गहन चर्चा करते हुए कहा कि काशीपुर में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए संगठन में व्यापक कार्य करने की आवश्यकता है।
संगठन की मजबूती से ही हम आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव का काशीपुर विधानसभा में जीत सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक सिंह अधिकारी को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही अपना काशीपुर आने का कार्यक्रम बनाकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।