काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव शीघ्र ही उत्तराखंड पहुंचेंगे। वह प्रदेश में कांग्रेस को और मजबूत करने की दिशा में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रूपरेखा के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे।
उधम सिंह नगर-हरिद्वार के कांग्रेस शिष्टमंडल ने शनिवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जय सिंह गौतम के नेतृत्व में प्रीतमपुरा दिल्ली स्थित उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया।
जय सिंह गौतम ने बताया कि प्रदेश प्रभारी श्री यादव को उत्तराखंड आने का न्यौता दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही आएंगे तथा राज्य की भौगोलिक स्थिति को समझकर भविष्य की राजनीति के बारे में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड समेत पूरे देश में जनता भाजपा से त्रस्त हैं। सूबे में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी तथा वर्ष 2024 में देश में भी कांग्रेस का ही परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं तथा समझते हैं कि उनके बिना पार्टी का उत्थान संभव नहीं है, लेकिन जन भावनाएं टटोलना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
श्री गौतम ने कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्तासीन होगी। शिष्टमंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एससी विभाग सुशील पैगोवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी सिंह, पूर्व कांग्रेस सचिव हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, पूर्व सचिव जितेन्द्र सरस्वती, प्रदीप कुमार, शिवकुमार व गुड्डू आदि थे।