नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र एक अक्तूबर से पहले ही खत्म करने पर विचार हो रहा है। लोक सभा बीएसी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। सरकार और विपक्ष में भी इस बारे में चर्चा हुई है। बताया जाता है कि बीएसी बैठक में मानसून सत्र जल्द समाप्त करने पर सहमति बन गई है। दो मंत्रियों और एक बीजेपी सांसद के सत्र के दौरान कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद मानसून सत्र को तय अवधि से पहले समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है। अगले सप्ताह संसद का मानसून सत्र समाप्त किया जा सकता है।
संसद का जारी सत्र अगले सप्ताह मंगलवार या बुधवार को समाप्त हो सकता है। बीजेपी सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने राज्यसभा में भाषण दिया था। इसे बाद में वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। हालांकि सत्र शुरू होने से पहले की गई जांच में वे नेगेटिव थे। इसी तरह नितिन गडकरी और प्रह्लाद पटेल भी बाद में पॉज़िटिव हुए।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनसे पहले गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री व सांसद कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।