Breaking News

काशीपुर कोरोना अपडेट :16 महिलाओं समेत 35 पॉजिटिव मामले

काशीपुर। 12 सितंबर को लिये गये सैैंपल की रिपोर्ट आज आई जिसमें 16 महिलााओं समेत 35 लोग कोरोना संक्रमित आए।

नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी ने बताया बीती 13 सितंबर को भेजे गए सैंपल की 14 सितंबर की देर शाम आई रिपोर्ट में 16 महिला समेत 35 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। जिसमें कुंडेश्वरी निवासी 26 वर्षीय युवक व 22, 30 व 50 वर्षीय महिला, कानूनगोयान निवासी 8 वर्षीय बालक , स्टेडियम रोड निवासी 49 व 59 वर्षीय पुरुष, नीझड़ा निवासी 61, 35 व 27 वर्षीय पुरुष और 56 व 29 वर्षीय महिला, एचडीएफसी बैंक कर्मी का पांच वर्षीय बेटा, बसंत विहार निवासी 31 वर्षीय महिला, रेलवे कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

एसबीआई के पास निवासी 50 वर्षीय महिला, मोहल्ला पक्का कोट निवासी 58 वर्षीय पुरुष और 50 वर्षीय महिला, पशुपति लेमीनेटर निवासी 20 वर्षीय युवक, मोहल्ला सिंघान निवासी 22 वर्षीय युवक, प्रभात कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय पुरुष, हेमपुर इस्माइल निवासी 41 वर्षीय पुरुष, आईटीआई थाना निवासी 29 वर्षीय महिला, हरियावाला निवासी 22 वर्षीय युवती, मोहल्ला रजवाड़ा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध, नई बस्ती निवासी 44 वर्षीय पुरुष के अलावा चैती चौराहा पास निवासी 50 व 35 वर्षीय महिला, टांडा उज्जैन निवासी 23, 35 वर्षीय महिला व 12 वर्षीय बालिका, 78 वर्षीय वृद्ध और 22 वर्षीय युवक, आईजीएल निवासी 12 वर्षीय बालक, गौतम नगर निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित आए हैं। डॉ.साहनी ने बताया सभी संक्रमित महिला-पुरुष व बच्चों को कोविड केयर सेंटर रेफर किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

विशेष :यम द्वितीया पर पूजे जाते हैं लेखकों को अक्षर प्रदान करने वाले भगवान चित्रगुप्त

🔊 Listen to this @अंजनी सक्सेना भारतीय समाज में कायस्थ एक बुद्धिजीवी एवं चतुर जाति …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-