काशीपुर। आरटीपीसीआर लैब से आई रिपोर्ट में एक वर्षीय मासूम बच्ची समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं।
कोरोना नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी ने बताया 9 सितंबर को आरटीपीसीआर लैब भेजे गए सैंपल की 12 सितंबर को रिपोर्ट आई। जिसमें एक वर्षीय मासूम समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं।
पैगिया फार्म निवासी 30 वर्षीय पुरुष, उजाला हॉस्पिटल निवासी 42 वर्षीय पुरुष, मधुवन नगर 29 वर्षीय महिला व एक वर्षीय बच्ची और मोहल्ला पक्का कोट निवासी 45 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवक, 22 व 25 वर्षीय युवती और 35 वर्षीय व पांच वर्षीय बच्ची कोरोना संक्रमित आए हैं। इसके अलावा चैती चौराहा निवासी 25 वर्षीय युवक, ग्राम धनौरी निवासी 60 वर्षीय वृद्धा, आईजीएल निवासी 50 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय युवक, आरके पुरम निवासी 23 वर्षीय युवक व 50 वर्षीय महिला और एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल निवासी 45 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित आए हैं।