काशीपुर । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक अधिकारी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, पंजाब प्रभारी व सीडब्ल्यूसी का पुनः दायित्व मिलने पर हार्दिक बधाई दी।
त्रिलोक अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस में सबसे अनुभवी नेता हरीश रावत को उक्त महत्वपूर्ण पदों पर पुनः दायित्व दिए जाने से कांग्रेस संगठन को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। वहीं उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब में भी कांग्रेस को नई गतिशीलता प्रदान होगी । उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसियों के मार्गदर्शन से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी बढ़त मिलेगी।
हरीश रावत का अनुभव कांग्रेस के लिए एक संजीवनी साबित होगा। उन्होंने कहा बताया कि शीघ्र ही एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर काशीपुर में हरीश रावत को पुनः महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर स्वागत कर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया जाएगा।