काशीपुर । पूर्व सांसद तथा काशीपुर कोतवाल समेत बीस लोग कोरोना संक्रमित आये हैं ।
कोरोना नोडल अधिकारी डा अमरजीत साहनी ने बताया कि 31 अगस्त को भेजे गए सैंपल की आज आरटीपीसीआर लैब से आई रिपोर्ट में काशीपुर के 19 लोग कोरोना संक्रमित आये हैं ।जबकि पूर्व सांसद का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनका कल एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें वह कोरोना संक्रमित आये हैं ।अब उनके पूरे परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं। उधर काशीपुर कोतवाल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
डा साहनी ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में लाहौरियान के 50 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय युवक सिंघान के 28 वर्षीय युवक महुआखेडागंज का तीन वर्षीय बालक पक्काकोट में 41 वर्षीय महिला दुर्गा कालोनी 2 वर्षीय बालक कटोराताल में 50 वर्षीय पुरुष व 45,22 वर्षीय महिलायें आर्यनगर 38 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय किशोरी, गौतमनगर 37 वर्षीय व्यक्ति न्यू आवास विकास 30 वर्षीय युवक शिवनगर 60 वर्षीय वृद्धा व 7 वर्षीय बालक तथा चिकित्सालय में 50, 22, 44 वर्षीय के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है।