काशीपुर। रिटायर्ड सैनिक ने राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र कुमार उर्फ विकास चौहान पुत्र नरेश सिंह निवासी धर्मपुर जसपुर सेवानिवृत्त फौजी है। वह टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र के छीना फार्म के समीप मकान बनाकर पिछले लगभग 2 महीने से पत्नी तथा 8 वर्षीय बच्चे के साथ यहां रह रहा था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मानसिक अवसाद के चलते आज सुबह लाइसेंसी राइफल से छत पर चढ़कर खुद को गोली से उड़ा लिया।