@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। कोरोना मामले में दुनिया मे भारत की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक भारत में लगातार पिछले 25 दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। डब्लूएचओ द्वारा 28 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दुनिया मे नए मामलों में भारत ब्राजील और अमेरिका से आगे चल रहा है। 28 अगस्त को जहां भारत में 77,266 नए मामले सामने आए थे तो 1057 लोगों की मौत हुई थी। वहीं ब्राजील और अमेरिका में क्रमश: 47,161 और 45,484 नए मामले तथा 1085 और 1229 लोगों की मौत हुई है।
अगर सिर्फ भारत की बात करें और यहां के राज्यवार आंकड़ों को समझें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 76,472 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 14,427 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जहां कोरोना के 10 हजार 526 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 8960, तमिलनाडु में 5996 और उत्तर प्रदेश में 5405 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।