काशीपुर । तीन दिन से एक पेट्रोल पंप पर लावारिस अवस्था में कार खड़ी है। पेट्रोल पंप स्वामी ने आज पुलिस को इसकी सूचना दी है।
रामनगर रोड स्थित चंद्रा पेट्रोल पंप पर तीन दिन पहले सायं कुछ लोग एक फियेटा कार संख्या यूपी 16 वाई 4661 खड़ी कर चले गए। उसके बाद से कार लेने कोई नहीं आया। कार का एक टायर पंचर है। पेट्रोल पंप स्वामी अनुराग गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पहले शाम को मुस्लिम परिवार के एक पुरूष व तीन महिलायें इस कार में आये थे। उनके साथ कुछ बच्चे भी थे। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने यह जानकारी दी है।